Dzire की बढ़ी मुश्किलें! आ गई ‘Amaze CNG’, खर्च करने होंगे इतने रुपये

Dzire की बढ़ी मुश्किलें! आ गई ‘Amaze CNG’, खर्च करने होंगे इतने रुपये

जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा ने हाल ही में बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार Honda Amaze के नए थर्ड जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया था.

नई Honda Amaze को कंपनी ने केवल एक पेट्रोल इंजन ऑप्शन में पेश किया है. ये कार अब तक सीएनजी विकल्प में नहीं आती है. 

लेकिन चूकिं इस कार का मुकाबला Maruti Dzire से है तो इसको ध्यान में रखते हुए होंडा ने एक बड़ा दांव चला है.

जी हां, ग्राहक होंडा अमेज को सीएनजी ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं. तो आइये जानें इसके लिए आपको क्या करना होगा. 

होंडा ने अपने डीलरशिप को निर्देशित किया है कि वो Amaze को अपने लेवल पर सीएनजी किट के साथ उपलब्ध कराएं.

इसके लिए कंपनी ने डीलरशिप को कहा कि वो अपने आसपास के RTO अप्रूव्ड और विश्वसनीय CNG कन्वर्जन फेसिलिटी के साथ साझेदारी करें.

यानी अब ग्राहक Amaze CNG भी खरीद सकेंगे. लेकिन ये कंपनी फिटेड नहीं होगा, बल्कि कार में डीलरशिप लेवल पर सीएनजी किट लगाया जाएगा.

अधिकांश होंडा डीलरों ने पहले ही आरटीओ-अनुमोदित सीएनजी फिटमेंट सेंटर के साथ समझौता कर लिया है. क्योंकि अमेज के पिछले मॉडल के लिए भी कन्वर्जन प्रक्रिया की गई थी.

आमतौर पर कार में CNG किट लगवाने का खर्च तकरीबन 1 लाख रुपये बताया जा रहा है. हालांकि ये अलग-अलग राज्य और डीलरशिप लोकेशन के अनुसार भिन्न हो सकता है.

कितना होगा खर्च:

वारंटी को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. हालांकि ये CNG कन्वर्जन फैक्ट्री में नहीं किया जाएगा लेकिन कार पर सभी तरह की वारंटी दी जाएगी. 

क्या मिलेगी वारंटी:

फैक्ट्री वारंटी का लाभ उठाने के लिए, खरीदारों को सीएनजी किट लगवाने के बाद डीलर के पास अतिरिक्त दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने होंगे. 

साइन करने होंगे डॉक्यूमेंट:

एक बार सभी औपचारिकताएं पूरी हो जाने के बाद, डीलर वाहन को फिर से RTO के पास भेजेगा, और ईंधन का प्रकार पेट्रोल-CNG में बदल दिया जाएगा.

बदल जाएगा फ्यूल टाइप:

Honda Amaze की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 18-19 किमी प्रतिलीटर का माइलेज देता है. इसके सीएनजी वेरिएंट से भी बेहतर उम्मीदे हैं.


Read More

Prev post

Leave A Reply

en_USEnglish